खेल

18 साल के द्रोण देसाई ने मारे 86 चौके 7 छक्के की बदौलत 498 रन ,,,,

18 साल के इस क्रिकेटर ने एक पारी में 498 रन कूट डाले. जैसे ही उनके बल्ले से यह तूफानी पारी निकली तो क्रिकेट जगत में द्रोण का नाम आग की तरह फैल गया. आइए जानते हैं कि द्रोण कहां से आते हैं,

अहमदाबाद के रहने वाले हैं द्रोण देसाई उन्होंने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टीडे टूर्नामेंट में यह कमाल किया है. उन्होंने 372 मिनट तक बैटिंग की. 155 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं. इसलिए हर तरफ द्रोण के नाम की चर्चा है.

24 सितंबर यानी मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर  द्रोण देसाई ने 498 रन बनाए  द्रोण सेंट जेवियर्स (लोयोला) स्कूल की तरफ से खेले और जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली. 2 अगर दो रन और बना लेते तो 500 रनों की पारी हो जाती.

द्रोण देसाई ने अपनी पारी में कुल 320 गेंदें खेली. जिसमें 7 छक्के और 86 चौके शामिल रहे. उनकी इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम ने एक पारी और 712 रन के हैरतअंगेज अंतर से ये मैच जीता. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह वार्षिक टूर्नामेंट सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है, जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button