क्राइम
छत्तीसगढ़ के युवक को मेरठ रेलवे स्टेशन से किया अपहरण, बड़े भाई ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है…
बिलासपुरl कुछ गुंडों ने गुलशन केंवट का अपहरण कर लिया है, युवक गुलशन के बड़े भाई ने बताया कि दोनों भाई बिलासपुर से हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान उसके सामने से छोटे भाई को मेरठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर गुंडे अपने साथ ले गए. घटना के 4 दिन बाद भी रेलवे पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
शिकायत किए 4 दिन हो गए, ना लड़का अभी तक मिला ना naga788 कोई कार्रवाई हुई, ना FIR हुआ, ना रेल्वे पुलिस को चिंता है, ना यूपी पुलिस को चिंता है.