फैंस के साथ शेयर किया गुडन्यूज अनोखे अंदाज में Shraddha Arya ने, प्रेग्नेंसी अनाउंस की …
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जो की फेमोस शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर किया है. प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इसे खुद एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है. इस पोस्ट को देख श्रद्धा आर्या के तमाम दोस्त और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
उनके पति राहुल नागल के साथ श्रद्धा आर्या ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है, कि वह प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं.’ वीडियो में वह पति का हाथ थामे डांस कर रही हैं. बीच किनारे ये naga788 क्लिप शूट की गई है, जहां प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और अल्ट्रासाउंड भी दिख रहा है. वीडियो में श्रद्धा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है.