बिज़नेस (Business)वायरल
Bharti Airtel छा गए शेयर बाजार में मार्केट-कैप 9 लाख 30 हजार करोड़ हुआ….
2.01 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में भारती एयरटेल को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. इसका मार्केट कैप ₹54,282 करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हो गया है.
पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 2.10% यानी 1,707 अंकों की तेजी रही. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 13 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की naga788 गई. सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 82,890 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट रही, यह 25,356 पर बंद हुआ.