‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ,मोदी जी के जन्मदिन पर …..
रायपुर। पीएम मोदी के जन्मदिन पर रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ दिलाकर ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ किया.
“स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के स्लोगन के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को सफाई की शपथ दिलाई गई. छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलेगा.
इस कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल naga788 साहू, अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन विभाग सचिव एस बसवराजू, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा मौजूद रहें.
छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले विभिन्न एनजीओ को सम्मानित किया गया और सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया गया.