व्यापार

आज इन आईपीओ की होगी एंट्री शेयर बाजार में ….

कारोबार l शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए खुलेंगे 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर तक दोनों आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे.इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं. 

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹410 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल ₹410 करोड़ मूल्य के 32,031,250 नए शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी naga788 प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,080 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 1540 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹197,120 का निवेश करना होगा.

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹777 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹500 करोड़ मूल्य के 19,011,407 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹277 करोड़ मूल्य के 10,532,320 शेयर बेच रहे हैं.

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249-₹263 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 57 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,991 का निवेश करना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button