Uncategorized
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अधिकारी की अनोखी पहल जल, जंगल और प्राणियों को बचाने के लिए, गांव-गांव में वॉल पेंटिंग का अभियान शुरू किया है।
रायपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) जो की गरियाबंद जिले में स्थित है,यहाँ के उप निदेशक वरुण जैन ने अनोखी पहल की है। जल जंगल और वन्य प्राणियों को शिकार से बचाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के लिए उन्होंने गांव-गांव में वॉल पेंटिंग का अभियान शुरू किया है। इसके तहत वह 20 से अधिक गांवों में ऐसी पेंटिंग बना चुके हैं।
गांवों में रहने वlली जातियों naga788 और जनजातियों के बीच, पेड़-पौधे और जंगली-जानवर जैसे बाघ, तेंदुआ, सांप, मोर आदि को भगवान के रूप में पूजा जाता है। यहीं से उन्हें वॉल पेंटिंग का विचार आया। इसके बाद पिछले वर्ष जुलाई से खपरी (पैंगोलिन), कछुआ आदि वन्यजीवों की वॉल पेंटिंग शुरू की गई।