Uncategorized
साढ़े 7 लाख की साइबर ठगी का शिकार हुए डॉक्टर ,आरोपी केरल से हुआ गिरफ्तार
मुंगेली। एक डॉक्टर दीपक लाज (पूर्व BMO) साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. शातिर ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर साढ़े 7 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी ने डॉक्टर को एफडी तोड़वाकर मांगी गई राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली.लिस तुंरत हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने साइबर क्राइम जुटी थी. इस बीच मुंगेली पुलिस को बड़ी naga788 सफलता मिली है. डॉक्टर ने जिस अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट में 7,35,891 रुपये शातिर ठग के कहने पर ट्रांसफर किया था, पुलिस ने उसे केरल से धरदबोचा है. पकड़े गए आरोपी का नाम फवाज चेरुकपल्ली 24 वर्ष है जो कि थाना पण्डिकाट जिला मालापुरम का निवासी है.