हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की कांग्रेस पार्टी ने सीएम रेस से हुईं बाहर कुमारी सैलजा, नहीं दिया टिकट,
राजनीति l हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की कांग्रेस पार्टी ने ,पार्टी ने बची हुई 4 में से दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उकलाना विधानसभा सीट से नरेश सेलवाल को मैदान में उतारा है। वहीं नारनौंद विधानसभा सीट से जसबीर सिंह को टिकट दिया है। इसी के साथ ही कांग्रेस ने 90 में से 88 सीटों पर अब तक उम्मीदवार उतार चुकी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव naga788 में कुमारी सैलजा ( kumari selja) को टिकट नहीं दे रही है। क्य़ोंकि बची हुई दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों को देगी सोहना समाजवादी पार्टी को और भिवानी लेफ्ट को संभव है।
सैलजा सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी कई दफे पेश कर चुकी हैं और हुड्डा खेमा इसके लिए राजी नहीं है। आखिरी राउंड में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा पर भारी पड़े और पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है।