Uncategorized
छत पर कपड़े लेने गया था बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुयी मौत,,,
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना अंतर्गत फुन्दुलडिहारी में 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई., मृतक छात्र naga788 अंश किराए के रूम की छत पर सुखाए कपड़े लेने गया था. इसी दौरान छात्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.
मृतक छात्र अंश फुन्दुलडिहारी में एक किराए के रूम में रहकर पढ़ाई कर रहा था और छठवीं कक्षा का छात्र था. मोहल्ले के लगभग सभी घरों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरते हैं, जो आम जनता के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहा है.