केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रात करीब 10 बजे राज्य पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर बयान देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि naga788 गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. नक्सल प्रभावित 7 स्टेट है हैं, उनकी अंतरराज्यीय बैठक है. ये एक समीक्षा बैठक है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री भी हैं, इसलिए सहकारिता की बैठक भी होने वाली है.
अमित शाह करेंगे विशेष बैठक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान 7 नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर्राज्यीय बैठक और समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. साथ ही, सहकारिता मंत्री के रूप में भी अमित शाह एक विशेष बैठक करेंगे.