रायपुर

डिप्टी CM विजय शर्मा ने महादेव सट्टा ऐप केस पर दिया बड़ा अपडेट, अब CBI करेगी एक-एक खुलासा

 छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप केस की जांच अब CBI करेगी. इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के गृह मंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया इस मामले में करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज है. अब साय सरकार ने इसकी जांच CBI को सौंपने का फैसला किया है. 

ED कर रही थी जांच
ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 16 महीने से ED जांच कर रही है. ED की जांच के दौरान ये आरोप लगाए गए थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने सिंडिकेट को संरक्षण दिया. ED के मुताबिक इस मामले में करीब 6000 करोड़ रुपए की आय हुई है. 

\महादेव सट्टा एप केस
महादेव सट्टा एप एक फेमस गेम बेटिंग एप है. इसके संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. दोनों छत्तीसगढ़ के भिलाई के मूल निवासी हैं. आरोप है कि इस ऐप पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को मदद करने और बेनामी बैंक खातों के जरिए धन शोधन किया जाता है. दरअसल, महादेव सट्टा एप naga788 मामले में दम्मानी भाइयों पर करोड़ों का हवाला करने का आरोप है. बीते साल 23 अगस्त 2023 को ED  की टीम ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इस केस में कई कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के शामिल होने का नाम भी सामने आया है. 

CBI के पास छत्तीसगढ़ का तीसरा केस
महादेव सट्टा ऐप केस प्रदेश का तीसरा ऐसा होगा, जिसकी जांच CBI के सौंपी जा रही है. इससे पहले बिरनपुर और CG PSC स्कैम केस की जांच CBI को सौंपी जा चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button