एजुकेशनल टूर बना मेयर-पार्षदों का जॉय राइड ट्रिप
सरकारी खर्च पर गए हैं मेयर समेत 65 नेता, रील बनाते, नाचते, पेडिक्योर और स्पा का मजा लेते दिखे पार्षद, विपक्षी बोले फेयरवेल टूर
रायपुर/नवप्रदेश। Educational Tour Of Raipur Municipal Corporation : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और पार्षद समेत 65 नेताओं का एजुकेशनल टूर महज जॉय राइड ट्रिप बनकर रह गया हैं। शहर में निगम के नेताओं की इस टूर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। नाराज विपक्षी पार्षद इसे मेयर और पार्षदों का फेयरवेल टूर है। सरकारी खर्च पर गए हैं मेयर समेत 65 नेता, रील बनाते, नाचते, पेडिक्योर और स्पा का मजा लेते दिखे पार्षद।
दिसंबर में नगर निगम के चुनाव होने हैं। महापौर ढेबर से लेकर हर पार्षद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अक्टूबर के आखिर में आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में डेढ़-दो महीनों में कोई नया सिस्टम नगर निगम में लागू होगा इसकी उम्मीद कम ही है।
बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ छत्तीसगढ़ी गानों पर नाचते मौजमस्ती करते दिख रहे हैं। कुछ पार्षद रील बनवा रहे हैं। बादलों से घिरे रिसॉर्ट में रह रहे हैं। ये सभी बैंगलोर, कून्नूर, ऊटी, मैसूर और कोयंबटूर के दौरे पर हैं।
पर-डे 8 से 16 हजार रुपए होटल फेयर
कांग्रेस पार्षद अमितेश भारद्वाज ने मैसूर के होटल जेपी पैलेस की तस्वीर पोस्ट की है। इसी होटल में सभी नेता रुके। बुकिंग वेबसाइट चेक करने पर पता naga788 चला कि, एक दिन के कमरे का किराया 8 से 16 हजार रुपए है। इसके आलावा हिल स्टेशन के रिसॉर्ट में भी नेताओं ने रात बिताई है। टूर पर सभी नेता फ्लाइट से सफर कर रहे हैं। यह पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है।
मेयर ने बताया क्या सीख कर आ रहे
महापौर एजाज ढेबर ने मैसूर से जारी एक वीडियो में बताया है कि, पार्षदों की टीम ने मैसूर नगर पालिक निगम में एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति, रोड मैनेजमेंट, टैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था को देखा। यहां से बहुत कुछ सीखा जो रायपुर में लागू किया जा सकता है। मैसूर नगर निगम के अधिकारियों से रायपुर निगम के नेताओं ने जानकारी ली।
महापौर चंडीगढ़ और इंदौर से क्या सीखे पिछले साल पता नहीं :मीनल चौबे
इस टूर को लेकर रायपुर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि, इससे पहले भी महापौर चंडीगढ़ और इंदौर भ्रमण पर गए थे। लेकिन वहां से वापस आने के बाद एक भी योजना रायपुर नगर निगम के मेयर ने रायपुर शहर में लागू नहीं की। मुझे उम्मीद है कि इस बार शायद वहां से कुछ सीखकर रायपुर में योजनाएं लागू की ाएं।
रवानगी से पूर्व मेयर ढेबर ने यह कहा था
रायपुर से रवाना होते समय महापौर ढेबर ने कहा था कि, इस टूर में हम सभी इन शहरों की म्यूनिसिपल व्यवस्था को समझेंगे। वापस आकर यह सिस्टम रायपुर नगर निगम में लागू करेंगे। दूसरे शहरों का सिस्टम समझते हुए पार्षदों के एंजॉयमेंट की तस्वीरें वो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं।