देश - विदेश

Microsoft Server Down: दुनियाभर में हड़कंप एयरलाइंस, TV चैनल, बैंकिंग, स्टॉक एक्सचेंज, टेलीकॉम, मीडिया की सेवाएं प्रभावित

माईक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन दुनियाभर में हाहाकार

Microsoft Server Down: दुनियाभर में Microsoft के सर्वर डाउन का असर देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये दिक्कत साइबर सिक्योरिटी प्लेटफार्म क्राउडस्ट्राइक की वजह से हुई है जो कुछ दिनों पहले ही अपडेट हुआ है।

सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस सर्वर के डाउन होने से एयरलाइंस कंपनियों की उड़ान, टीवी चैनल, बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हो गई है।

सर्वर डाउन (Microsoft Server Down) का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। जहां कोई भी विमान अपनी उड़ान नहीं भर पा रहा है। वहीं इंडिगो और स्पाइजेट जैसी विमनन कंपनियों की सभी सेवाएं प्रभावित हुई है। दुनिया भर के विमानतल पर चेक इन और चेक naga788 आउट सिस्ट भी ठप्प हो गए है। अमेरिका में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।

दुनियाभर में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जिससे विमान सेवाए, बैकिंग, एमरजेंसी सर्विस, स्टॉक एक्सचेंज पर भी बुरा असर पड़ा है। माइक्रोसाफ्ट के सभी सर्वर डाउन होने से ऑस्टे्रलिया, जर्मनी, ब्रिटेन की महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रभावित हुई है। वहीं ब्रिटेन के कई टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button