सूर्यकुमार से अय्यर तक… गौतम गंभीर ने कोच बनते ही दिखाया दम, बदल के रख दी पूरी भारतीय टीम
भारत के नए कोच गौतम गंभीर की छाप पूरी टीम पर दिखने लगी है. बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 की अलग-अलग टीमें चुनी है. दोनों ही टीमों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि चयनकर्ताओं ने गौतम को पूरी गंभीरता से सुना और उनके सुझाव पर अमल भी किया है. यही वजह है कि टी20 टीम का कप्तान बनने की रेस में आगे चल रहे हार्दिक पंड्या अचानक सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गए. वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी भी इसका सबूत है.
भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार को की. रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. इससे वनडे टीम का कप्तान चुनने का चयनकर्ताओं का सिरदर्द चला गया. लेकिन टी20 टीम मेंसूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जाना आसान फैसला बिलकुल भी नहीं रहा होगा. हार्दिक पंड्या की वाजिब दावेदारी के बावजूद नया चेहरा लेकर आने में कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका देखी जा रही है.
सूर्या-पंड्या बहस ने कराई देरी
माना जा रहा है कि भारतीय टीम के चयन में देरी की वजह भी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की बहस रही है. हार्दिक पंड्या 3 वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उप naga788 कप्तान रहे हैं. बीसीसीआई 2022 से ही उन्हें बतौर कप्तान तैयार कर रहा था. लेकिन गौतम गंभीर की सोच कुछ और थी. उन्हें ऐसा कप्तान चाहिए था, जो 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारत के लिए तकरीबन हर मैच खेले. पंड्या का इतिहास चोट से भरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने इसी कारण पंड्या की जगह सूर्या को कप्तान बनाने की बात कही, जो चयनकर्ताओं ने मान ली.