IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, सिर्फ 24 घंटे बाद मुकाबला, महिला एशिया कप में भिड़ेंगे दोनों
वुमेंस एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. भारत, नेपाल, पाकिस्तान, मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है. टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की मेंस टीम कुछ दिन पहले आमने सामने आई थी. जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि यहां महिला टीम के बीच मैच होगा. आइए जानते हैं ये मैच कब होगा.
दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें भारत 11-3 से आगे है. वैसे, पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया था. इस बार, भारत बनाम naga788 पाकिस्तान मैच 19 जुलाई को है. नेपाल और यूएई दोपहर के पहले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. उसके बाद भारत और पाकिस्तान की शाम 7 बजे से खेलेगी. श्रीलंका 20 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ शाम के मैच में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा और यह भी एक करीबी मुकाबला होगा. सभी मुकाबले 20 ओवर के होंगे.