मध्यप्रदेश

अगर ट्रेन में खो जाए सामान तो कैसे मिलेगा? बिलासपुर के यात्री को ऐसे मिला ढाई लाख का खोया मंगलसूत्र

ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर यात्रियों का सामान खो जाता है, जिस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की दिक्कत को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर सुविधाएं देता रहा है. इन्हीं सुविधाओं में से एक है खोए हुआ सामान की वापसी. जी हां, क्या आपने कभी naga788 सोचा है कि ट्रेन में खोए हुए सामान को वापस पाया जा सकता है. हाल ही में बिलासपुर की एक महिला यात्री को खोया हुआ ढाई लाख का मंगलसूत्र वापस मिला है

.ट्रेन में गुमा ढाई लाख का मंगलसूत्र
मामला सोमवार का है. सोमवार को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी-2 कोच में एक परिवार सफर कर रहा था. परिवार भोपाल से दुर्ग तक जा रहा था. इस दौरान परिवार की एक महिला सदस्य का ढाई लाख रुपए का कीमती मंगलसूत्र गुम गया. इसकी सूचना दीपक श्रीवास्तव ने रेल मदद एप (Rail Madad App) में दी. एप में जानकारी मिलते ही  रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना आनबोर्ड सीटीआइ रजत सरकार को दी. 

तुरंत जांच हुई शुरू
जैसे ही CTI को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अटेंडरों को बुलाकर खोजने की कार्रवाई शुरू की. साथ ही खोजने पर न मिलने पर रायपुर स्टेशन में RPF बुलाकर चेक करवाने की बात कही. पूरे कोच में जांच जारी ही थी कि कुछ देर बाद एक महिला यात्री ने CTI को मंगलसूत्र नीचे गिरने की जानकारी देते हुए उसे वापस किया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button