Suniel Shetty के बेटे अहान ने बढ़ाया प्रोडक्शन का खर्चा? निर्माता ने ‘सनकी’ को लेकर दिया बयान
फिल्म एक्टर्स पर कई बार निर्माता ये तंज कस चुके हैं कि फिल्मों से ज्यादा खर्चे उनके होते हैं। अनुराग कश्यप से लेकर फराह खान तक, कई लोगों ने पिछले कुछ समय में इस बात के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ निर्देशक अनुराग कश्यप ने तो ये तक कह दिया था कि एक्टर्स की स्पेशल डिमांड के लिए उन्हें अपनी शूटिंग लोकेशन से काफी दूर-दूर तक गाड़ियां भेजनी पड़ती हैं, जिससे उनके प्रोडक्शन का बजट बढ़ जाता हैं।
ऐसी ही एक खबर आई थी, सुनील शेट्टी के naga788 लाडले अहान को लेकर। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अहान की टीम की वजह से मेकर्स को घाटे का सौदा हो रहा है, जिसकी वजह से वह ‘सनकी’ को ठंडे बस्ते में डालने की सोच रहे हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साथ ही बताया है कि वह कब से ‘सनकी’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।