खेल
दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, जीत के बाद झूम उठे देशवासी
India Won T20 World Cup 2024 भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है और हर कोई टीम को बधाई दे रही है। रातभर क्रिकेट फैंस ने सड़कों पर जश्म मनाया।
टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। हर भारतवासी का दिल आज गदगद हो उठा है। देश में आज रात भर टीम इंडिया के फैंस सड़कों पर नाच रहे हैं। पठाखे फोड़ रहे हैं। मिठाईयां बांट रहे हैं। मानों 29 नवंबर की रात देश दीवाली मना रहा हो। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग खुशी से झूम उठे हैं।