नहीं थम रहा तेज रफ़्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत
दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा के पानी टंकी के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे मौके में पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर शांत करवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतक यशवंत कुमार साहू कोपेडीह का रहने वाला था। बताया जाता है कि यशंवत आज दोपहर काम से रायपुर जाने के लिए निकला था, तभी ग्राम सांकरा के पानी टंकी के पास एक सफेद कार ने उसे ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अम्लेश्वर पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना में प्रयुक्त कार अंचल मिश्रा की है, जो कि पीएनबी बैंक में कर्मचारी हैं।
घटना के बाद मृतक यशवंत का शव सड़क पर पड़ा देख आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर मिलते ही एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी आशीष बंछोर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव को उठाने को तैयार हुए। घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 को फोन कर सूचना दी थी लेकिन डायल 112 की गाड़ी करीब पौन घंटे बाद वहां पहुंची। तब तक वहां प्रदर्शन शुरू हो चुका था।