छत्तीसगढ़
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर फिर पेड़ से टकराकर पलटा, महिला सहित तीन की गई जान…
बलरामपुर। जिले के भेड़ाघाट मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक व महिला की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई और ट्रक का क्लीनर घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि झारखंड के गढ़वा निवासी रतन केसरी 32 वर्ष अपनी बड़ी मां उषा देवी 60 वर्ष को लेकर बाइक से अपने रिश्तेदार बबलू केसरी के यहां जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने राजपुर आ रहा था। तभी रायपुर से लोहे का एंगल लेकर बिहार जा रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया।