बिज़नेस (Business)

Motorola Edge 50 Ultra की सेल, इसमें हैं दमदार फीचर्स, होगी 10 हजार तक की सेविंग

 

Motorola ने बीते सप्ताह ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Motorola Edge 50 Ultra है.आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. इस सेल के दौरान कई अच्छे डिस्काउंट और डील्स आदि का फायदा उठाया जा सकता है. इसमें 12GB Ram और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB+512GB वेरिएंट मिलता है. इसके साथ ही 5000 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके बाद कीमत 54,999 रुपये हो जाएगी. इसके बाद बैंक ऑफर्स भी है, जिसमें 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद ये कीमत 49,999  रुपये तक हो सकती है.


Flipkart पर शुरू होगी सेल 

Motorola Edge 50 Ultra के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 जून 2024 को दोपहर 12 बजे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, मोटोरोला डॉट इन और अन्य रिटेल स्टोर जैसे Reliance Digital पर होगी.  


Motorola Edge 50 Ultra  के फीचर्स 

Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 inch का Super 1.5K (1220p) pOLED स्क्रीन दिया है . यह HDR10+ को सपोर्ट करता है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसके साथ ही 360Hz का गेमिंग मोड है. इसमें LTPS की टेक्नोलॉजी है, जो 2500 nits की पीक ब्राइटनेस दे सकता है. 


Motorola Edge 50 Ultra का कैमरा सेटअप 

Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा  50MP का है. सेकेंडरी कैमरा  50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है , जो Macro Vision के साथ आता है. इसमें 64MP का TelePhoto के साथ 3x optical जूम दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Related Articles

Back to top button