देश - विदेश
जल मंत्री का आज से अनिश्चितकालीन अनशन, आतिशी ‘पानी सत्याग्रह’ करेंगी शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली को हरियाणा से उसके हक का पानी दिलवाने के लिए जल मंत्री आतिशी शुक्रवार दोपहर जंगपुरा विधानसभा के ‘भोगल’ में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाली हैं। इसको लेकर जल मंत्री ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
आज भी 28 लाख दिल्ली वालों को नहीं मिल रहा पानी-आतिशी
जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में पानी की कमी बरकरार है। आज भी 28 लाख दिल्ली वालों को पानी नहीं मिल रहा। हर संभव प्रयास के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही। महात्मा गांधी ने सिखाया है कि अगर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना हो, तो सत्याग्रह का रास्ता अपनाना होगा। आज से ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू करूँगी।