देश - विदेश
केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, जमानत पर लगाई रोक
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED हाई कोर्ट पहुंच गई है. कल यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी. ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज ही सुनवाई करेगा.
ईडी की ओर से ASG एसवी राजू दिल्ली हाई कोर्ट में मौजूद हैं. जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई करेगी. अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी दलील रखेंगे.