देश - विदेश

बड़ी ही सफाई से शख्स ने ही मालिक के चुराए रुपये, फिर हॉस्पिटल जाने का बहाना बनाकर हुआ फरार

नागपुर

जिले से एक हैरानी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कर्मचारी ने बड़ी ही चालाकी के साथ अपने ही मालिक के रुपये पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी का नाम शुभम बताया जा रहा है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कर्मचारी शुभम कैश काउंटर पर पहुंचता है। कैश काउंटर पर पहले से ही एक कर्मचारी वहां पर कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है। फिर शुभम कंप्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी के बगल में बैठ जाता है। धीरे से कैश काउंटर का ड्रावर खोलता है, जब उसे तसल्ली हो जाता है कि कैश काउंटर में पैसे रखे हुए हैं तब वह ड्रावर बंद करता है और फिर चाबी अपने हाथ में लिए रहता है। कुछ देर बाद उसके बगल में बैठा हुआ व्यक्ति किसी काम से वहां से चला जाता है। उसके बाद चोरी की घटना को यह व्यक्ति अंजाम देता है।

सीसीटीवी की फुटेज में दिख रहा है कि कैश ड्रावर खोलता है, फिर पैसे निकाल कर ऊपर रख देता हैऔर लोगों को उसे पर शक न हो इसलिए दिखाने के लिए कामों में लग जाता है फिर मौका मिलते ही मोबाइल के नीचे पैसे छुपा कर वहां से रफू चक्कर हो जाता है।

दर्ज की गई शिकायत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वह नागपुर के बजाज नगर स्थित एक गार्डन रेस्टोरेंट में काम करता है। आरोपी शुभम के खिलाफ बजाज नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है। आरोपी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कैश काउंटर से लगभग ₹25000 चुराकर वह फरार हो गया है। उसने इलाज करने के लिए मेडिकल हॉस्पिटल जाने का बहाना बनाकर रेस्टोरेंट से बाहर निकला। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button