
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानसून की आहट भले ही नहीं हुई है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बदलाव जरूर दिख रहा है।
कटघोरा क्षेत्र के कर्रा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना मंगलवार को दोपहर हुई। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे उपस्थित भुवनेश्वर सिंह 42 वर्ष और बसंती कवर 40 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय मनबोध सिंह बुरी तरह से झुलस गया है। पीड़ित को तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।