देश - विदेश
राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में बुधवार सुबह एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी. मृत जवान के साथियों ने बताया कि वो कुछ दिन से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. फिलहल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जवान की मौत से अयोध्या मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद घटनास्थल की जांच की. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी.