फिर चर्चाओं में अशोका बिरयानी…..मटका वेज बिरयानी में निकला चिकन स्लाइस….वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भिलाई। छत्तीसगढ़ में बिरयानी के लिए फेमस अशोका बिरयानी एक बार फिर चर्चा में हैं..यहां के नेहरू नगर चैन के अशोका बिरयानी में एक कस्टमर के मटका वेज बिरयानी में चिकन के पीस मिले हैं..जिसकी शिकायत कस्टमर ने वहां के मैनेजर से की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..
जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी मुकेश यदु जो कि पेशे से चार्टड अंकाउटेंट (सीए) हैं..अपनी पत्नी की जन्मदिन पर भिलाई नेहरु नगर स्थित अशोका बिरयानी गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट पहुंचकर मटका वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया…शुरूआत में वहां के वेटर ने उन्हें ग्रेवी सर्व किया..उसमें चिकन के स्लाइस मिले हैं…शुरूआत में कस्टमर को डाउट हुआ कि ग्रेवी में चिकन के टुकड़े हैं..इस बात का उन्होंने कन्फर्मेंशन भी किया…हालांकि ऐसा कुछ नहीं होने की बात उनसे की गई..कुछ देर बाद दूसरा वेटर उनके पास आया और चिकन होने की बात कहकर उसे वापस ले गए…कुछ समय बाद वेटर ने उन्हें मटका वेज बिरयानी परोसा, उसमें ध्यान से देखने पर उसमें अदरक जैसा चिकन का पीस दिखा.शुरूआत में उन्होंने उसे अदरक का पीस समझा..जब उनके द्धारा उसे उठाकर देखा गया तो वो चिकन जैसा लगा..फिर इसकी जानकारी उन्होंने अशोका बिरयानी के मैनेजर को दी…सीए ने उन्हें वेज बिरयानी में चिकन होने की जानकारी दी…तब सीए के द्धारा एक कागज में माफीनामा लिखकर मांगा गया..पहले तो मैनेजर ने आनाकानी की…फिर कुछ देर बाद उन्होंने एक कागज पर माफीनामा लिखकर दिया…इस दौरान मुकेश यदु ने बिरायनी का वीडियो बना लिया..और सोशल मीडिया पर बनाई गए एक कम्युनिटी में शेयर कर दिया..जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी.. अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई…