आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति पत्नि ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली है। मामला बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राकेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष व उनकी पत्नी ने अपने घर में ही जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली है। जहर सेवन करने के बाद पत्नी की मौत घर में ही हो गई थी वहीं अस्पताल ले जाते वक्त राकेश की भी मौत हो गई है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट पुलिस को कमरे से बरामद नहीं हुआ है इस मामले में परिजनों ने बताया कि राकेश अंबिकापुर में कार्यकर्ता था, मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव आया हुआ था और इस बीच यह कदम दोनों ने उठाया।
पूरे मामले में डिंडो पुलिस चौकी के प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े से बात की तो उन्होंने कहा या कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। वही किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं किया गया साफ डीडीसी है। परिजनों से पूछताछ जारी है।दोनों ने यह कदम क्यों उठाया जिसे लेकर परिवार के सभी लोग सदमे में है!