छत्तीसगढ़

बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आया फैसला, 370 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित

रायपुर। सूबेदार, सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर की भर्ती मामले में 370 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आये फैसले के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।  इस संबंध में व्यापम की तरफ से सभी 370 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। दरअसल 20 मई 2024 को हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला दिया था।उल्लेखनीय है कि, एसआई- प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए प्रारंभिक एग्जाम लिया गया और मेरिट सूची जारी की गई थी। व्यापम ने मुख्य परीक्षा के पहले ही आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कैटेगरी वाइज सूची जारी कर दी गई थी। जिसके कारण जनरल कैटेगरी के बहुत से उम्मीदवारों का नाम सूची में नहीं आ सका। अब अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है।

Related Articles

Back to top button