
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने बड़ी जीत हासिल की है। जनता ने उनपर दोबारा विश्वास जताया है। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कोरबा लोकसभा में सबसे ज्यादा बड़ी लीड पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस को मिली।
इसी खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ व सेक्टर कार्यकर्ताओं को बैठक व सम्मेलन कर खुशियां मनाया गया । पाली-तानाखार में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले को वापस न लिया जाए और साथ ही कार्यकर्ताओं ने सहमति बनाई की उन्हें विधिवत पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में नगर निकाय वह पंचायत चुनाव में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही ।