कांकेर (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में पीछे से आकर मारी गोली
कमलेश हिरा@कांकेर। धनोरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गईं।।ग्राम तिमरी में नक्सलियों ने युवक को शादी समारोह में पीछे से आकर गोली मारी हैं।
मारे गए युवक का नाम दिनेश कुमार मंडावी हैं। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने हत्या को अंजाम दिया गया।