देश - विदेश
गांधीनगर सीट से अमित शाह जीते
गांधीनगर. लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम अब सामने आने लगे हैं. कांग्रेस जहां बाड़मेर लोकसभा सीट जीतकर अपना खाता खोला है तो वहीं BJP ने गांधीनगर सीट पर जीत हासिल कर अपन आकाउंट ओपन कर लिया है. गांधीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव जीत गए हैं. इस बार के चुनाव में भाजपा की अुगआई में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लगातार कड़ा मुकाबला जारी है. बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग हुई थी. यहां से भाजपा की ओर से अमित शाह चुनाव मैदान में थे, जिन्होंने जीत हासिल की है.