‘कैमरों के सामने धांधली करने का दुस्साहस’ ……राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में किया जा रहा नज़रबंद..सपा प्रमुख ने वीडियो जारी कर प्रशासन पर लगाया आरोप, देखे वीडियो
लखनऊ। देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। इनमें से गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों का फैसला कल यानी 4 जून 2024 को आएगा। इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। लेकिन मतगणना से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। जिसकी वजह से वे कल के मतगणना में भाग ना लें सके।
उन्होंने बकायदा एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें। अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो।
ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए। जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे। आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।
एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं के दिल की धड़कन हुई तेज
सातवें चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद मीडिया संस्थाओं और एंजेसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर एनडीए को 350 से 400 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं इंडिया अंलायस को 100 से 150 के बीच सीटें मिलने का दावा एग्जिट पोल में किया जा रहा है। जिसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने काफी तेज हो चुकी है। विपक्षी नेताओं के बयान भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से नकारते हुए इंडिया गठबंधन के जीत का दावा किया है। इस बीच सपा प्रमुख का ये वीडियो सामने आने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में जाकर अपने विचार रखे…वीडियो को कुछ मिनट पहले ही एक्स पर पोस्ट किया गया है। कई सौ की संख्या में लोग देख चुके हैं…..