देश - विदेश

हाई कोर्ट से निराश मनीष सिसोदिया पहुंचे SC, लगाई जमानत की गुहार


नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। 

बता दें कि इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button