Zomato ने कहा गर्मी है, दोपहर में ऑर्डर मत करो, भड़क गए लोग
नई दिल्ली। फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जोमैटो ने लोगों से आग्रह किया है कि दोपहर के वक्त खाना ऑर्डर न करें.
इस बीच फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
इस पोस्ट में जोमैटो ने लोगों से आग्रह किया है कि दोपहर के वक्त ऑर्डर न करें. अपने पोस्ट में जोमैटो ने लिखा, ‘जब तक बहुत जरूरी न हो, कृपया दोपहर के वक्त ऑर्डर करने से बचें.’ जोमैटो का ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो इसे लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पोस्ट को अभी तक 9.60 लाख व्यूज मिले हैं. जबकि 972 लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब क्या दोपहर का खाना भी रात में खाएं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जब ऑर्डर करने से ही मना कर रहे हैं, फिर तो ये ऐप बेकार है, डिलीट कर रहे हैं.