देश - विदेश

देशभर में आज से महंगा हुआ अमूल दूध, 2 से 3 रुपये/लीटर तक बढ़े दाम

नई दिल्ली। चुनाव के नतीजों से पहले आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल दूध 2 से 3 रुपये/लीटर महंगा हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है.


हालांकि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब, MRP में 3-4% की बढ़ोतरी है, जो एवरेज फूड इनफ्लेशन से कम है. इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल ने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

कौन-सा दूध कितना महंगा हुआ?

अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है.

इसी तरह अमूल ताजा 500 ML की कीमत 27 से बढ़ा कर 28 रुपये और 1 लीटर की कीमत 54 से बढ़ा कर 56 रुपये कर दी गई है.

अमूल काव मिल्‍क (Cow Milk) 500 ML की कीमत 28 से बढ़ा कर 29 रुपये और 1 लीटर की कीमत 56 से बढ़ा कर 57 रुपये कर दी गई है.

अमूल बफैलो मिल्‍क के आधा लीटर पैकेट की कीमत 35 से बढ़ा कर 37 रुपये और 1 लीटर पैकेट की कीमत 70 से 73 रुपये कर दी गई है.

अमूल स्लिम एंड ट्रीम (SNT) 500 ML की कीमत 24 से बढ़ा कर 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 48 से बढ़ा कर 49 रुपये कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button