देश - विदेश

J-K के पुलवामा में शुरू हुआ एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन कर रहे हैं। आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

आतंकियों ने सेना पर चलाई गोली

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

Related Articles

Back to top button