छत्तीसगढ़
IED की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर रूप से हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर
बीजापुर। IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि चुटवाई निवासी माड़वी नंदा शौच के लिए सड़क किनारे गया हुआ था। तभी उसका पैर सड़क किनारे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही शरीर की अन्य हिस्सों में भी उसे चोट आई हैं। जिसे इलाज के लिए CRPF के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की।