छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, 20 पैसे प्रति यूनिट की हुई वृद्धि

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग की प्रेसवार्ता शुरू हो चुकी हैं। नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा  मीडिया को संबोधित कर रहे है।
बिजली टैरिफ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं।
विद्युत कम्पनी ने 4420 करोड़ रुपए के घाटा का प्रस्ताव दिया था। राज्य शासन ने इस प्रस्तावित घाटा की प्रतिपूर्ति के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया है।

बिजली वृद्धि दर सभी कैटेगरी में औसत 8.35 फीसदी होगी। 10 पैसे से लेकर 70 पैसे तक वृद्धि होगी। घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी।कृषि पंपों के लिए 25 पैसे की हुई बढ़ोतरी। पोहा एवं मुरमुरा मिल को 5 फीसदी की छूट को जारी रखा जाएगा। नई विद्युत दर 1 जून से  प्रभावी होंगे। गैर सब्सिडी वाले कृषि विद्युत पंप वाले उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रभार में 20 फीसदी की छूट  जारी रहेगी। बस्तर और सरगुजा के आदिवासी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी। महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित उद्योगों में 10 फीसदी की छूट  जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button