देश - विदेश

नाबालिग आरोपी की मां भी अरेस्ट, ब्लड सैंपल बदलने पर अब बेटे के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

पुणे। पुणे पोर्श कार हादसे में क्राइम ब्रांच ने एक्शन लेते हुए नाबालिग आरोपी की मां को भी अरेस्ट कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के ब्लड सैंपल से ना केवल छेड़छाड़ की थी बल्कि इसे बदल भी दिया था. जैसे ही यह खबर सामने आई तो शिवानी अंडरग्राउंड हो गई. फाइनली पुणे पुलिस ने उसे खोज निकाला है. वह कल रात मुंबई से पुणे आई थी. 

नाबालिग आरोपी की मां को जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड (जेजे बोर्ड) के ऑब्जर्वेशन होम में ले जाया गया है. जेजे बोर्ड ने कल पुणे पुलिस को नाबालिग आरोपी से 2 घंटे पूछताछ करने की इजाजत दी थी. पुणे क्राइम ब्रांच नाबालिग आरोपी से उसकी मां की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है. दोनों से खून की अदला-बदली मामले में पूछताछ की जाएगी.

इस मामले में ससून अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वार्ड बॉय पहले से ही पुलिस की हिरासत में हैं. आरोपी के पिता पर भी ब्लड सैंपल हेराफेरी के मामले में मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button