छत्तीसगढ़
किसान की आंखों में मिर्च झोंककर लाखों रुपये की लूट
भिलाई: धमधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान से बाइक सवार बदमाशों ने 3.38 लाख रुपए से ज्यादा की रकम लूट ली और फरार हो गए. पीड़ित अपने चाचा के साथ बैंक से पैसे निकालकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार उनका पीछे करते हुए पहुंचे और उनपर मिर्च पाउडर फेंककर उन्हें चाकू दिखाया और उनके हाथों से रुपयों का थैला छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.