बिज़नेस (Business)व्यापार

9 महीने में पैसा डबल, म्‍यूचुअल फंड की इस स्‍कीम ने मालामाल कर दिया, पोर्टफोलियो में ये शेयर

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने सिर्फ नौ महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इसने इस दौरान 102.26% का रिटर्न दिया है। म्‍यूचुअल फंड की यह स्‍कीम केवल डिफेंस सेक्‍टर पर फोकस है। यह म्यूचुअल फंड जून 2023 में लॉन्च हुआ था। रक्षा क्षेत्र में बढ़ते सरकारी निवेश और देश में रक्षा उपकरणों के निर्माण पर जोर देने के कारण यह फंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।पिछले तीन महीनों में इस स्कीम का naga788 रिटर्न लगभग 38.87 फीसदी है। पिछले छह महीनों में यह लगभग 55.16 फीसदी रहा है। एक साल में इस स्कीम ने 130.44 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत से ही 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया होता तो उसका निवेश अब 2.28 लाख रुपये का हो गया होता। उन्‍हें 147.90 फीसदी का XIRR (एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) मिलता। वहीं, निवेश की गई कुल राशि 1.30 लाख रुपये होती।अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत में एकमुश्त 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब उसकी वैल्यू 2.45 लाख रुपये होती। यह 122.95 फीसदी के CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) को दर्शाता है।इस स्कीम का निवेश उद्देश्य मुख्य रूप से रक्षा और उससे जुड़ी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करके लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन हासिल करना है।

पोर्टफोल‍ियो में कौन शेयर?

इस स्कीम का पोर्टफोलियो 20 शेयरों में डायवर्सिफाइड है। इसमें सबसे अधिक आवंटन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में लगभग 21.22 फीसदी निवेश है। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नंबर है। इसमें 19.80 फीसदी का आवंटन है। जून 2024 तक यह फंड 3,665 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button