51 साल की रोजी 30 साल के पवन के लिए ब्राजील से भिंड आई….
पवन गोयल गुजरात के कच्छ में रहकर प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. एक साल पहले इक्यावन साल की रोजी नाइट भारत घूमने के लिए आई थी. वह घूमते हुए कच्छ पहुंची. जहां पर उनकी मुलाकात पवन गोयल से हुई. इसके बाद वह वापस ब्राजील चली गई, लेकिन उनकी बातचीत सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से दोनों की होती रही. जब दोनों के बीच भाषा की समस्या आने आई तो गूगल ट्रांसलेट आसान बना दिया, जिससे दोनों की बातचीत आगे बढ़ते हुए प्यार में बदल गई.
ब्राजील में रोजी नाइट का परिवार है, जिसमें उनके पति और 32 साल का बेटा भी है. हालांकि वह पति से अलग रहती हैं. रोजी आठ अक्टूबर को भारत आई थी और दिल्ली एयरपोर्ट से पवन रिसीव करके अपने घर लाया. जहां पवन के माता-पिता अपने साथ रख रहे हैं. रोजी पवन के परिवार के साथ रहकर बहुत खुश है. रोजी नाइट ने गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से बताया कि उनका पूरा नाम रोज़ी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है. उनका परिवार और बेटा इस रिश्ते के लिए तैयार है.
रोजी ने बताया कि शादी के बाद उन्हें ब्राज़ील जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह भारत में रहेंगी. भारत उन्हें बेहद खूबसूरत और पसंद आया है. अपर कलेक्टर एलके पांडे ने बताया है कि विशेष विवाह की अनुमति के लिए ब्राजील की महिला और भिंड के युवक ने उनके पास आवेदन दिया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. ब्राजील दूतावास को भी इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी.