देश - विदेश

दो मासूम समेत 5 लोग जिंदा जले… बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश; दो घंटे में आई दमकल

गाजियाबाद

जिले में एक आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आग बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसकी वजह से ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है।

लोगों का कहना है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसकी वजह से घर में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. उन्होंने इधर-उधर जाकर काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. महिलाएं और बच्चे आग में फंसकर चीख रहे थे. 

घर में फोम की शीट काफी मात्रा में स्टोर कर रखी गई थी. कई केन में कोई केमिकल भी रखा हुआ था, जिससे आग तेजी के साथ फैल गई. आशंका है कि यहां फोम की शीट का इस्तेमाल किसी काम में किया जा रहा था. घटना के बारे में जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया.

Related Articles

Back to top button