देश - विदेश

जंगल में लगी आग से 4 लोगों की मौत, मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर जंगलों में आग लग गई है और यह बढ़ती ही जा रही है. अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलकर चार लोगों की मौत हो गई है. आग से जलकर मरने वाले सभी वन विभाग के कर्मी बताए जा रहे हैं. पिछले महीने भी प्रदेश के कई हिस्सों में जंगल में आग भड़क गई थी और इस पर काफी मुश्किल से काबू पाया जा सका था.

अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग से जलकर चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के रानीखेत बिनसर में जंगल में आग लग गई. अचानक आग भड़कने से जंगल के बीच मौजूद चार वनकर्मियों की मौत हो गई. वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि मृतकों में एक वन आरक्षी, वन संरक्षक, फायर वाचर और एक पीआरडी जवान शामिल हैं. 

रह-रह कर जंगल में लग रही आग

उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रह-रहकर जंगलों में आग लग जारी है. इससे वन-पर्यावरण के साथ ही आसपास के गांवों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल की आग से वन्य जीव सहित आबादी वाले हिस्से में भी आग पहुंच जाने के कारण काफी क्षति हो रही है. साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. 

Related Articles

Back to top button