350 करोड़ी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी महाफ्लॉप जिसे 24 दिन में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया….
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार है. इस फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म ने तीन दिन में ही बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन पिछले महीने रिलीज हुए एक मेगाबजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी और महा फ्लॉप हुई.
350 करोड़ रुपए के बजट में बनी मेगाबजट फिल्म रिलीज होने के बाद 24 दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में साउथ का सुपरस्टार और बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर एक्टर लीड और नेगेटिव रोल निभाया है , इस साल रिलीज हुई दूसरी मेगाबजट फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं निकाल पाई. सूर्या और बॉबी देओल स्टारर ‘कंगूवा’ की. फिल्म 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.कंगूवा’ ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिल सके. ऑडियंस ने भी इसे सिरे खारिज कर दिया. फिल्म 2 ही हफ्ते में सिनेमाघरों से हट गई. भारत में 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी.
भारत में ‘कंगूवा’ ने महज 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, दुनियाभर का कलेक्शन की बात करें, तो इसने 106 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म 24 दिन बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.फैंस ‘कंगूवा’ के हिंदी वर्जन को ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं करने पर निराशा जताई है और इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और एक्टर्स को उम्मीद थी की यह भारतीय सिनेमा के लिए माइल्स्टोन होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.