27 नवंबर को होगा Honda Activa Electric लॉन्च,टीजर में चार्जिंग पोर्ट की झलक,,,,,
ऑटोमोबाइल l Activa Electric अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa Electric को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. 27 नवंबर 2024 को होने वाले इस लॉन्च से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका नया टीजर जारी किया है, जिसमें चार्जिंग पोर्ट की जानकारी सामने आई है.
Activa Electric के चार्जिंग पोर्ट को Honda ने हाल ही में जारी किए गए टीजर में दिखाया है. चार टीजरों में Honda Activa Electric के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं: इसमें रिमूवेबल बैटरी का विकल्प मिलेगा, जिससे चार्जिंग आसान होगी. एलईडी हेडलाइट्स और दो प्रकार के डिजिटल स्पीडोमीटर,ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आधुनिक डिजिटल कंसोल., ड्राइविंग के लिए दो मोड्स की सुविधा , अच्छी बैटरी रेंज की संभावना. Activa Electric को 27 नवंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ Honda अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी पेश कर सकती है,