₹220 तक जाएगा इस प्राइवेट बैंक का भाव; 3 ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट, 2 ने दी खरीदारी की राय…

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक, बंधन बैंक (Bandhan Bank Q1 Results) ने हाल ही में तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही के मिल-जुले नतीजे पेश किए. बैंक के नेट प्रॉफिट में तो गिरावट दर्ज हुई लेकिन कुल आय में हल्की तेजी देखने को मिली है. FY25Q1 में कंपनी ने 372 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो बीते साल की समान अवधि में 1063 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट में 65 फीसदी की गिरावट दिखी लेकिन बैंक की कुल आय में हल्की बढ़ोतरी दिखी. बैंक ने FY26 की पहली तिमाही में 6201.49 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की लेकिन बीते साल समान तिमाही में ये 6081.73 करोड़ रुपए थी. बैंक के नतीजों के बाद अब ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है.

बंधन बैंक के नतीजे जारी करने के बाद अब ब्रोकरेज कंपनियों ने इस बैंक स्टॉक पर अपनी राय दी है. 3 अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर बुलिश हैं और यहां अपसाइड टारगेट प्राइस दिया है. Bandhan Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी Jefferies, CLSA और Macquarie ने अपनी राय दी है. हालांकि 2 ही ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर (Bandhan Bank Share Price) पर खरीदारी की राय दी है और एक ब्रोकरेज ने यहां आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय मेंटेन किया है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज ने 195 रुपए से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 215 रुपए कर दिया है. 21 जुलाई को ये शेयर का क्लोजिंग भाव 182.61 है और आज शेयर में 2.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. इस शेयर में 18 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ने पहली तिमाही में 4 अरब रुपए का मुनाफा हुआ, जो अनुमान से ज्यादा है. साथ में शुद्ध ब्याज आय (NII) थोड़ी अच्छी रही और क्रेडिट कॉस्ट (ऋण लागत) भी कम रही. स्लिपेज (बकाया कर्ज में गिरावट) और क्रेडिट कॉस्ट में सुधार हुआ है, लेकिन माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेक्टर में तनाव के चलते ये अभी भी ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. कर्ज में वृद्धि तो हुई, लेकिन ये ज्यादा सुरक्षित और कम मुनाफे वाले सेगमेंट से आई, जिससे नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव पड़ा.
Bandhan Bank पर CLSA की खरीदारी की राय
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और यहां 220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. सीएलएसए के मुताबिक, इस शेयर में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने काफी मिले-जुले नतीजे पेश किए हैं. स्लिपेज में सुधार दिखा है. SMA बुक भी बढ़ी है. MFI की वजह से लोन बुक सिकुड़ी है.
Macquarie ने भी दी अपनी राय
बंधन बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने आउटपरफॉर्म की राय को मेंटेन किया है. इस स्टॉक पर 210 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. हालांकि ब्रोकरेज ने कोई फ्रेश बायिंग की राय नहीं दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक ने पहली तिमाही में मुनाफा कम रहा है लेकिन इनकम में तेजी है. ज्यादा स्लिपेज (कर्ज डूबने के मामले) और अधिक राइट-ऑफ (बकाया कर्ज को पूरी तरह खत्म करना) की वजह से क्रेडिट कॉस्ट बढ़ी है. आने वाले समय में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव बना रह सकता है.
Bandhan Bank: कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस
स्टॉक के परफॉर्मेंस को देखें तो आज (21 जुलाई) को शेयर 182 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है. शेयर में हालांकि, 2.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. बीते 5 दिनों में स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. लेकिन महीने भर की रिटर्न 1.50 फीसदी भी नहीं है. बीते 6 महीने में ये स्टॉक 21 फीसदी तक चढ़ा है और सालभर में स्टॉक ने 7 फीसदी की नेगिटिव रिटर्न दी है. लेकिन लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाने पर इस शेयर में 20 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.