22.380 किलो अवैध गांजा के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार सवार दो आरोपित गिरफ्तार
जिले के केशकाल पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक एमपी 68 जेडबी 1963 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहा है।
सूचना पर थाना केशकाल एनएच 30 मेन रोड़ में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर वाहन जांच के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार सवार दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र ठाकुर पिता स्व. प्रकाश चन्द ठाकुर एवं विरेन्द्र कुच्छबंधिया पिता स्व. विकाश कुच्छबंधिया निवासी मध्यप्रदेश बताये जिसके वाहन की जांच 11 पैकेट अवैध मादक पदार्थ मांजा कुल वजन 22:380 किलो गांजा बरामद कर दोनो आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज रविवार दोपिर 12:50 बजे गिरफ्तार किया गया है।